JEE Main Result 2020, Jeemain.nta.nic Live Updates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज 11 सितंबर (शुक्रवार) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2020) का रिजल्‍ट जारी करने जा रही है। रिजल्‍ट NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगाा। रिजल्‍ट एक pdf फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा। रिजल्‍ट के साथ ही, JEE Mains कट-ऑफ भी NTA द्वारा घोषित किया जाएगा जिसे उम्‍मीदवार वेबसाइट से ही चेक कर सकेंगे। आयोग परीक्षा के लिए आंसर की पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुका है।

JEE Main Result 2020 Live Updates: Check Here

JEE मेन्‍स रिजल्‍ट में उम्मीदवार की ऑल इंडिया रैंक (AIR), NTA प्रतिशत अंक और कट-ऑफ सहित डीटेल्‍स शामिल होंगे। जैसा कि परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, रैंक की गणना उम्मीदवारों के दोनो परीक्षाओं में से जिसमें बेहतर नंबर हों, उसके आधार पर की जाती है। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा तथा इसका डायरेक्‍ट लिंक इस पेज पर भी मौजूद रहेगा। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी ताजा अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

JEE Main 2020, Cut-off, Toppers List LIVE Update: Check here

Live Blog

JEE Main Result 2020 LIVE Updates:


Source link