NTA NEET 2020, JEE Main 2020: 28 अगस्त को, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की भूख हड़ताल को आज (28 अगस्त 2020) तीसरा दिन होगा गया है। JEE और NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। विपक्षी कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा ने मांग की कि केंद्र सरकार को चल रही कोविड -19 महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित नहीं करनी चाहिए। इसी बीच, भूख हड़ताल के कारण NSUI के अध्यक्ष नीरज कुंदन की शुक्रवार शाम तबियत खराब बताई जा रही है। डॉक्टर ने उनका ब्लड प्रेशर चेक किया जिसमें 180 रिडिंग तक होने की बात कही जा रही है। डॉक्टर ने सदस्यों से कुंदन को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट होने के सलाह देते हुए बताया कि अगर ऐसा ही रहा तो ब्रैन हैमरेज तक हो सकता है। लेकिन सदस्यों ने मना कर दिया। डॉक्टर से एनएसयूआई सदस्यों की बातचीत वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है।

दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सितंबर में जेईई मेन और नीट 2020 की परीक्षा आयोजित करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। JEE Mains परीक्षा 01 सितंबर से तथा NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है, दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 9,94,198 छात्रों ने एनईईटी (यूजी) के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं और 7,49,408 छात्रों ने जेईई (मेन्स) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं।

JEE Mains 2020, NEET 2020 Latest News: LIVE Updates

वहीं कोरोना वायरस महामारी के चलते छात्रों के साथ-साथ राज्य सरकारें और विपक्षी पार्टियां इन परीक्षाओं को कड़ा विरोध कर रहे हैं। हालांकि, जेईई मेन एग्जाम से पहले एनटीए 13 करो़ड़ रुपए के खर्च से 10 लाख मास्‍क, 6 हजार लीटर सैनिटाइजर, डिसिफेंक्‍टेंट लिक्विड, स्‍पॉन्‍ज आदि का इंतेजाम कर लिया है। परीक्षाएं पूरी सावधानी से आयोजित करने के लिए एजेंसी एग्‍जाम के दौरान छात्रों को सेनिटाइजर और मास्‍क बांटेगी।

NEET 2020 Admit Card: Check Direct Link here

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link