JEE Main, NEET 2020 Exam News Live Updates: जेईई मेन्स के एग्जाम चल रहे हैं। नीट 2020 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ले रही है। परीक्षाएं पूरी सावधानी से आयोजित करने के लिए एजेंसी एग्‍जाम के दौरान छात्रों को सेनिटाइज़र और मास्‍क भी दे रही है और आने वाले एग्जाम्स में भी देगी। इसके लिए एजेंसी ने 10 लाख मास्‍क और 6 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइजर तैयार कराया। यह सब एग्‍जाम सेंटर पर ही छात्रों को मुफ्त में दिए जाएंगे। कोरोना के दौरान यह पहला बड़ा एग्जाम है जो आयोजित किया जा रहा है।

UGC NET 2020 Exam Admit Card Date : Check Here

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जहां परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी है, वहीं छात्रों को कमरे के भीतर उचित दूरी पर बैठने की व्‍यवस्‍था भी सुनिश्चित की है। NEET 2020 के लिए छात्रों को अपने एग्‍जाम सेंटर में बदलाव के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति दी गई थी। कुल 95,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा शहर में बदलाव के लिए आवेदन किया था और उनमें से 99 प्रतिशत को उनकी पहली च्‍वाइस का शहर दिया गया है। एजुकेशन सेक्रेटरी अमित खरे ने कहा था कि यदि NEET, JEE Mains परीक्षाओं को और टाला गया तो पूरा सेमेस्‍टर खराब हो जाएगा। ऐसे में परीक्षाएं समय पर आयोजित करना जरूरी है।

JEE Main 2020 Exam News LIVE: Check here

Live Blog

NEET, JEE Main 2020 Exam Live Updates:


Source link