JEE Main, NEET 2020 Exam News Live Updates: JEE मेन के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 13 सितंबर को आयोजित होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET आयोजित करने के लिए तैयारी रही है, जिसके लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 1 सितंबर से शुरू हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) रविवार 6 सितंबर को खत्म हो गई है। COVID-19 महामारी के मद्देनजर दो बार स्थगित किए जाने के बाद सितंबर में परीक्षा आयोजित की जा रही है। एनटीए अधिकारियों के अनुसार, देश भर के 15.97 लाख उम्मीदवारों ने एनईईटी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जो जेईई के विपरीत एक पेन-पेपर आधारित परीक्षा है।
JEE Main, NEET 2020 Latest News: Check here
सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए, NTA ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए केंद्रों की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी है, जबकि एक एग्जाम हॉल में कैंडिडेट्स की संख्या पहले 24 से घटाकर 12 कर दी गई है। परीक्षा हॉल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों के एंट्री और एग्जिट में बदलाव किए गए हैं। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं ताकि उम्मीदवार प्रतीक्षा करते समय पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें।
Live Blog
NEET, JEE Main 2020 Exam Live Updates:
Source link