NTA JEE Main January 2020 Result Live Updates: एनटीए ने जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वह अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसका स्कोर कम है तो वह अप्रैल में होने वाले जेईई मेन्स एग्जाम को दे सकता है। इस तरह वह अपने नंबर बढ़वा सकता है। इस बार एनटीए ने रेकॉर्ड 10 दिन के अंदर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

JEE Main Result 2020 Declared: Check Direct Link Here

अप्रैल-जेईई मेन 2020 एग्जाम के बाद एनटीए द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट की घोषणा की जाएगी। जनवरी 2020 और अप्रैल 2020 में सभी कैंडिडेट्स के स्कोरों में से बेहतर पर विचार करके कैंडिडेट्स की रैंक जारी की जाएगी। जनवरी 2020 के सत्र में B.E/B.Tech के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवार रजिस्टर थे। इनमें से 869010 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इस साल 52,251 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

JEE Main Result January 2020 LIVE Updates:


Source link