JEE Main Registration 2022: सभी योग्य छात्र इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर 31 मार्च 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी, जिसका पहला सेशन अप्रैल और दूसरा सेशन मई में होगा। सभी योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले सेशन की परीक्षा 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक और दूसरे सेशन की परीक्षा 24 मई से 29 मई 2022 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू सहित कुल 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस साल प्रत्येक गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार JEE Advanced 2022 के लिए योग्य माने जाएंगे। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
How to apply for JEE Main 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Registration for JEE (Main) 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
स्टेप 5: इसके बाद आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और फिर आवेदन शुल्क जमा कर दें।
जिन उम्मीदवारों ने साल 2020, 2021 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कर ली है और जो उम्मीदवार इस साल कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए बैठेंगे, वह JEE Main 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र सहायता के लिए 011- 40759000 या jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।
Source link