JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने अभी हाल ही में JEE Main 2021 परीक्षा संपन्न की है। परीक्षा 23 फरवरी, 24, 25 और 26 को आयोजित की गई थी और पहले चरण में लगभग 95 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। आंसर की और रिजल्ट जल्द ही NTA JEE की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर होने की उम्मीद है।
यह परीक्षा चार दिनो तक चली। विषय विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल JEE Main 2021 का कट ऑफ कम रहने की उम्मीद है। चूंकि इस वर्ष जेईई मेन 2021 की परीक्षा चार बार आयोजित की जानी है, इसलिए आंसर की और रिजल्ट भी जल्द जारी होने की संभावाना है। दोनों को जारी करने में एजेंसी को सामान्य समय से कम समय लगेगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद एग्जाम कैलेंडर के अनुसार रिजल्ट 7 मार्च, 2021 तक जारी होने की संभावना है, और आंसर की एक या दो दिन में जारी हो सकती है।
फरवरी के एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद, छात्रों को मार्च सत्र के लिए पंजीकरण करना होगा। यह संभावना है कि छात्रों को मार्च परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए लगभग तीन दिन का समय मिलेगा। मार्च परीक्षा 15, 16, 17, और 18, 2021 को आयोजित की जाएगी।
इस एग्जाम की समय-सीमा एक ही रहेगी – पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। एग्जाम से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर भी जा सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link