JEE Main 2021 Exam: 27 जनवरी को जईई मेन करेक्शन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) Joint Entrance Examination 2021 correction form की लिंक एक्टिवेट करेगी। जेईई मेन पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 के उम्मीदवार जेईई मेन करेक्शन फॉर्म के जरिए फार्म में गलतियों को सही कर सकते हैं। उम्मीदवार नाम, पता, सहित अन्य संबंधित जानकारी सही कर सकते हैं।

JEE Main form 2021 application form: ऐसे सही कर पाएंगे गलतियों को
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार JEE Main 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

स्टेप 2: लॉगिन करने के बाद, “JEE Main Correction in Application Form 2021 link” पर क्लिक करें।

स्टेप 3: दिए गए निर्देशों को पढ़ें और जेईई मेन फॉर्म सुधार के लिए ‘Proceed’ पर क्लिक करें

स्टेप 4: सभी आवश्यक सुधार करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

JEE Main photo correction: ऐसे करें करेक्शन

स्टेप 1: जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: “Remove Image Discrepancy” लिंक का चयन करें।

स्टेप 3: लॉग इन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और पासवर्ड डालें

स्टेप 4: NTA दिशानिर्देशों के अनुसार सही फ़ोटो अपलोड करें और “सबमिट” पर क्लिक करें

जेईई मेन के उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि आवेदन पत्र में भरी गई कोई भी गलत जानकारी जेईई मेन पंजीकरण को रद्द कर सकती है। जेईई मेन के उम्मीदवार को आवेदन पत्र में सभी सूचनाओं को बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कुछ सुधारों के लिए शुल्क का भुगतान भी करना पड़ सकता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link