संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination, JEE) मेन रिजल्ट 2020 घोषित होने के करीब एक महीने बाद फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है। असम में एक व्यक्ति ने गुवाहाटी के अजरा पुलिस स्टेशन में फर्जीवाड़े को लेकर FIR दर्ज कराई है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, प्राथमिकी दर्ज कराने वाले व्यक्ति का नाम मित्रदेव शर्मा, जिसने परीक्षा में 99.8 फीसदी नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवार पर आरोप लगाया है कि वह खुद एग्जाम देने नहीं आया था।
गुवाहाटी के मित्रदेव ने पुलिस को बताया कि परीक्षार्थी 5 सितंबर को आयोजित परीक्षा में नहीं बैठा था। आरोप यह भी है कि, एग्जाम देने वाला शख्स एग्जाम सेंटर पहुंचा जरूर था। लेकिन बायोमेट्रिक एटेंडेंस के बाद निरीक्षक की मदद से परीक्षा हॉल से बाहर चला गया और किसी ओर ने उसकी पेपर लिखा। बताया जा रहा है एग्जाम में अपनी जगह किसी ओर को बैठाने के लिए एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट को 15 से 20 लाख रुपये दिए गए थे। शख्स के माता-पिता खुद पेशे से डॉक्टर बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसपर गुवाहाटी के एडिशनल डीसीपी (पश्चिम) सुप्रोतिव लाल बरुआ का कहना है कि, ’23 अक्टूबर को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी। हमने आरोपों की जांच के लिए एक स्पेशल टीम तैयार की है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उम्मीदवार ने अपनी ओर से एग्जाम में उपस्थित होने के लिए एक प्रॉक्सी का इस्तेमाल किया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘उम्मीदवार द्वारा कथित तौर पर एक फोन कॉल के दौरान यह स्वीकार किए जाने के बाद मामला सामने आया, जिसे रिकॉर्ड किया गया था।’ पुलिस इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के संपर्क में है जो देश भर में जेईई परीक्षा का आयोजन कराती है। पुलिस का कहना है कि जांच में मदद के लिए एनटीए से डाटा मांगा जा रहा है।
यह पूरा मामला साल 2019 में आई इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी स्टारर फिल्म Why Cheat India के अंदाज में दिखाई दे रहा है। जिसमें रसूकदार और पैसे वाले लोग एंट्रेस एग्जाम के लिए मोटा पैसा खर्च करके सत्येन्द्र (फिल्म किरदार काम नाम) जैसे लोगों से परीक्षा लिखवाते हैं। यह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है। हालांकि 2020 में असम से सामने आए मामले की अभी पूरी तरह पुष्टि होनी बाकी है। आरोपी शख्स शहर से और पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है, पूरी जांच होना अभी बाकी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link