NTA NEET 2020, JEE Main 2020 Today Latest News LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने 25 अगस्‍त को आधिकारिक सूचना जारी कर यह स्‍पष्‍ट कर दिया था कि NEET 200 और JEE Mains 2020 एग्‍जाम सितंबर माह में तय डेट्स पर ही आयोजित किए जाएंगे। जारी सूचना में NTA ने यह भी बताया है कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे। किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती पहले ही दोगुनी कर दी गई है। परीक्षा से पहले छात्रों की चेकिंग आदि भी उचित सावधानी तथा दूरी बनाकर ही की जाएगी।

NEET 2020 Admit Card: Check Direct Link here

JEE Mains परीक्षा 01 सितंबर से तथा NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। शिक्षा मंत्री भी कल यह कह चुके हैं कि परीक्षा आयोजित कराने की मांग छात्रों और अभिभावकों की ही है जिसका अर्थ है कि अब परीक्षा स्‍थगित होने की गुंजाइश न के बराबर है मगर इसके बावजूद भी एग्‍जाम का विरोध जारी है। कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी कल सरकार पर निशाना साधा और छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता जताई। इस मामले में हर ताजा अपडेट यहां देखते रहें।

JEE Mains 2020, NEET 2020 Latest News: LIVE Updates

Live Blog

NEET, JEE Main Exam 2020 Live Updates:


Source link