NTA JEE Main 2020 Answer Key Live Updates: जेईई मेन्स के एग्जाम 6 सितंबर को खत्म हो गए हैं। आज इसकी आंसर की जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स चेक कर पाएंगे कि उन्होंने जो आंसर दिए थे उनमें से कितने ठीक हैं। आंसरी की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ पर जारी किए जाएंगी। वहां से कैंडिडेट्स आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परीक्षा के लिए रजिस्टर 8,58,273 उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन्स उत्तर कुंजी जारी करेगी। जेईई मेन 2020 की उत्तर कुंजी के आधार पर, परिणाम घोषित किए जाएंगे। जेईई मुख्य परिणाम 2020 में आवश्यक कटऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में प्रवेश के लिए पात्र हो जाएंगे।
JEE Main, NEET 2020 Latest News: Check here
Jeeadv.ac.in पर दी गई जानकारी के अनुसार, जेईई मेन 2020 परिणाम 11 सितंबर को अस्थायी रूप से घोषित किया जाएगा। 12 सितंबर को जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) 6 अक्टूबर को अस्थायी रूप से जेईई मेन और एडवांस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है। परिणाम की घोषणा के बाद जेईई मेन कटऑफ 2020 की घोषणा की जाएगी। जेईई मेन कटऑफ मार्क के आधार पर, उम्मीदवार अपने पसंदीदा संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Live Blog
NTA JEE Main 2020 Answer Key Live Updates:
Source link