Jamia Millia Islamia Admission: जामिया ने अपने अकादमिक सत्र 2021-2022 के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया। प्रवेश परीक्षा जुलाई और अगस्त में आयोजित की जाएगी। आवेदन फॉर्म को जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून है। जामिया मिलिया इस्लामिया ने 134 नए कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा की और इसके साथ ही 8 नए कोर्सेस और 4 नए विभागों का भी ऐलान किया। विश्वविद्यालय के अनुसार वह 26 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रवेश परीक्षाएं करवाएगा, जिसके लिए आवेदकों को 30 जून तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करने होंगे।
लेंगुएज कोर्सेज में पार्ट टाइम कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी बाद में अलग से सूचना जारी करेगी। यूनिवर्सिटी ने यह भी साफ किया कि मौजूदा महामारी को देखते हुए प्रवेश परीक्षा की तारीखों में परिवर्तन भी किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 जुलाई से जारी किए जाएंगे।
यूनिवर्सिटी 4 और विभाग शुरू करेगी: डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन (डिजाइन और इनोवेशन), डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हॉस्पाइस स्टडीज (अस्पताल प्रबंधन और धर्मशाला अध्ययन), डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस (विदेशी भाषा) और डिपार्टमेंट ऑफ इन्वायरमेंटल साइंसेज (पर्यावरण विज्ञान)।
इसी के साथ विश्वविद्यालय 8 नए कोर्सेस भी शुरू करेगा: मास्टर ऑफ डिजाइन इन फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर (वास्तुकला), बीए (ऑनर्स) इन फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) इन स्पैनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज, एमएसी इन इन्वायरमेंटल साइंसेज एंड मैनेजमेंट, एम ए इन मास मीडिया (हिंदी) एंड पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश-हिंदी ट्रांस्लेशन इन द डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांस्लेशन स्टडीज इन द डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश एंड एमबीए (हेल्थकेयर एंड ह़ॉस्पिटल मैनेजमेंट)।
जामिया में स्कूलिंग, बीए, एमए, पीएचडी और पीएचडी के बाद की भी शिक्षा दी जाती है। कुलपति नजमा अख्तर के अनुसार- “190 कोर्सेस,800 फैकल्टी सदस्य, 30 से ज्यादा शिक्षण और रिसर्च सेंटर, 39 शैक्षणिक और अनुसंधान विभाग, 9 विभागों और 20,000 प्रतिभाशाली छात्रों के साथ हम पूरे देश में अपनी आभा बिखेरे हुए हैं”।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link