JAC Jharkhand Board 9th Result 2020 @jacresults.com, jac.nic.in, jac.jharkhand.gov.in: झारखण्ड अकादमिक काउंसलिंग JAC ने आज JAC Board Class 9 Result 2020 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com पर मौजूद है। इसके अलावा रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com, schools9.com, exametc पर भी चेक किया जा सकता है। इस परीक्षा में राज्यभर से 4.22 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा इसी वर्ष 21 व 22 जनवरी को हुई थी। इसका रिजल्ट भी मार्च में तैयार कर लिया गया था। लेकिन ऐन वक्त पर लॉकडाउन हो जाने से जैक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका था।
JAC Jharkhand Board 9th Result 2020 Direct Link: Check Here
JAC के सचिव ने बताया कि 8वीं का रिजल्ट भी तैयार है। अगले तीन दिनों के अंदर प्रकाशित किया जा सकता है। सभी रिजल्ट ऑनलाइन जारी होंगे। पिछले साल कोडररमा पहले (95%), रांची दूसरे (93.9%) और हज़ारीबाग़ तीसरे (93.5%) नम्बर पर रहा। पाकुड़ (75%) का रिज़ल्ट अंतिम पायदान पर रहा था।
Live Blog
JAC Jharkhand Board 9th Result 2020 @jacresults.com Live Updates:
Source link