JAC Jharkhand Board 12th Result 2020 Date and Time झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शुक्रवार, 17 जुलाई को 12वीं क्लास के परिणाम 2020 घोषित कर सकता है। जिन छात्रों ने इस साल झारखंड बोर्ड से साइंस स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम और आर्ट्स स्ट्रीम के पेपर दिए हैं, वे जल्द ही JAC बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए रिजल्ट जारी होने से पहले अपना एडमिट कार्ड संभाल कर अपने पास रख लें। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो JAC के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा है, रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषित किए जा सकते हैं।

दरअसल, झारखंड बोर्ड 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम के नतीजे जारी करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया जा सकता है। जिसमें इस साल के परिणामों की प्रेस रिलीज जारी की जा सकती है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची में झारखंड बोर्ड के मुख्य कार्यालय में दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन हो सकता है जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और JAC के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह की मौजूदगी में 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा हो सकती है। अगर आप रिजल्ट जारी होने से पहले अपने मोबाइल पर अलर्ट पाना चाहते हैं तो यहां रजिस्ट्रेश कर सकते हैं-

बता दें कि इस साल 2.34 लाख से अधिक छात्रों ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12) साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षाएं दी हैं। तीनों स्ट्रीम की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गई थी, जिसके लिए राज्य भर में कुल मिलाकर 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां छात्रों ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पेपर दिए थे। अधिकारियों के अनुसार, जेएसी ने मई तक परिणाम घोषित करने की योजना बनाई थी, लेकिन देश में लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link