JAC Jharkhand Board 12th Result 2020: झारखण्ड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट आज शुक्रवार 17 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। वे सभी छात्र जो इस वर्ष झारखण्ड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए है, वे आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.inic.in अथवा jacresults.com पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 82.53 रहा है जबिक कॉमर्स का 77.37%, साइंस स्ट्रीम – 58.99% रिजल्ट रहा है। रिजल्ट 4.40 बजे झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो ने जेएसी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद परिणामों की घोषणा की। रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज जानकारियां जैसे रोल नंबर आदि की जरूरत होगी।
Jharkhand Board JAC 12th Result 2020 LIVE: Check Here
बता दें कि बोर्ड 10वीं के रिजल्ट इसी माह पहले ही जारी कर चुका है। परीक्षाएं इस साल 11 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थीं जिसके बाद देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण रिजल्ट समय से जारी नहीं हो सका। बोर्ड अब कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा करके रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र शामिल हुए हैं इसलिए रिजल्ट जारी होने पर हेवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्रों को धैर्य के साथ ऑफिशियल रिजल्ट पेज रीफ्रेश करते रहना होगा तथा अपना रिजल्ट चेक करना होगा।
Source link