ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य उम्मीदवार ITBP Head Constable Recruitment 2022 के लिए 8 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।

ITBP Vacancy 2022: इन पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से हेड कॉन्स्टेबल के 248 पद और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के 38 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। हेड कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 29200 रुपए से 92300 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

ITBP Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर डायरेक्ट एंट्री के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। ‌ विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ITBP Job 2022: इस आधार पर होगा चयन
आईटीबीपी में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार ITBP ASI Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर 8 जून से 7 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link