Abdullah Maki Musleh al-Rifai killed: इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के टॉप लीडर अबु खदीजा को मार गिराया गया है। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सुदानी के मुताबिक, अबु खदीजा को इराकी सुरक्षा बलों ने अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन की सेना के साथ मिलकर मार गिराया।

अबु खदीजा को अब्दुल्ला माकी मुसलेह अल-रिफाई के नाम से भी जाना जाता था। अबु खदीजा को इराक के साथ ही दुनिया भर के खतरनाक आतंकवादियों में गिना जाता था।

अबु खदीजा के मारे जाने को ISIS के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अबु खदीजा ISIS के टॉप लीडर्स में शामिल था और संगठन के ‘खलीफा’ यानी वैश्विक नेता के पद का दावेदार था। 1991 में इराक के सलाहुद्दीन राज्य के बलाद जिले में अबु खदीजा का जन्म हुआ था। Reuters के अनुसार, खदीजा ने इस्लामिक स्टेट के लिए इराकी नेता के रूप में काफी काम किया था।

ISIS के कई लीडर मारे गए

ISIS को हाल के वर्षों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके कई टॉप लीडर मारे जा चुके हैं। जिसमें 2019 में संगठन के पूर्व प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी का भी नाम शामिल है। तब से संगठन के पास मजबूत नेतृत्व नहीं है क्योंकि इसके कई और नेता भी मारे जा चुके हैं। इन चुनौतियों के बावजूद, ISIS अब भी अपने सहयोगियों और नेटवर्क के जरिए मिडिल-ईस्ट और अन्य इलाकों के लिए खतरा बना हुआ है।

चार खतरनाक आतंकी गुटों से जूझ रहा पाकिस्तान क्या बिखरने की कगार पर है?

ISIS ने कई सालों तक सीरिया और इराक में लाखों लोगों पर इस्लामी शासन लागू किया है। Reuters के अनुसार, अब यह आतंकी संगठन मिडिल-ईस्ट, वेस्ट और एशिया में वापसी की कोशिश कर रहा है।




Source link