IPMAT 2020 Date: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रोहतक IPMAT 2020 परीक्षा इस वर्ष ऑनलाइन माध्यम से 21 मई, 2020 को आयोजित करने जा रहा है। मैनेजमेंट में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए एग्जाम इस वर्ष ऑनलाइन तथा फ्रॉम होम मॉड्यूल पर आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवार अपने घर से ही ऑनलाइन रहकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इससे पहले, COVID-19 के बढ़ते मामलों के चलते, संस्थान ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 04 मई तक बढ़ा दी थी।
परीक्षा का आयोजन मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी (ऑडियो और वीडियो मूवमेंट दोनों को कैप्चर करने) के साथ मानव प्रॉक्टरिंग के द्वारा उम्मीदवारों पर नजर रखकर किया जाएगा। सभी आवेदकों को 15 मई, 17 और 19 मई को निर्धारित तीन मॉक टेस्ट के माध्यम से एक ऑनलाइन प्रोक्टेड (OP) परीक्षा की मदद से प्रैक्टिस का मौका भी मिलेगा। जिन उम्मीदवारों को फ्रॉम होम एग्जाम पैटर्न की जानकारी नहीं है, वे इससे लाभ ले सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा छात्रों की योग्यता, तार्किक क्षमता और अंग्रेजी और गणित में दक्षता का आकलन करेगी। टेस्ट क्लियर करने वालों को राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WA) और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
IIM रोहतक के डॉयरेक्टर प्रो धीरज शर्मा ने कहा, “हम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर छात्रों को सर्वोत्तम संभव ऑनलाइन परीक्षण मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें उम्मीद है कि IIM रोहतक और TCS कोलैबोरेशन ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए एक बेंचमार्क बन जाएगा। हम छात्रों को ऑनलाइन एग्जाम मॉड्यूल से अवगत कराने के लिए पहले कुछ मॉक टेस्ट्स भी आयोजित करेंगे और समय रहते सभी तकनीकी गड़बडि़यो को भी दूर करेंगे।”
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link