Indian Navy Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें आर्टिफिसर अप्रेंटिस के 500 पद और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के 2000 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14600 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि, ट्रेनिंग के बाद 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय नौसेना में आर्टिफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स के अलावा केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस विषय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 2002 से 31 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए 10 हजार उम्मीदवारों को कक्षा 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद इन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) से गुजरना होगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPPCL Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 94 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
इसके अलावा भारतीय नौसेना ने सेलर पदों पर भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी अविवाहित और योग्य उम्मीदवार Indian Navy MR Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से 29 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं।
Source link