Indian Navy INET Results 2020: भारतीय नौसेना भर्ती बोर्ड ने भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (INET) के रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। किए हैं। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianavy.gov.in पर विजिट कर अभी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। रिजल्‍ट आज 30 मार्च को जारी किए गए हैं तथा इन्‍हें चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है। प्रवेश परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की गई थी।

INET Result 2020: कैसे चेक करें अपना रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट joinindianavy.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे डाउनलोड रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेश नंबर तथा रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवारों को INET के रिजल्‍ट आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। INET परीक्षा की समयावधि दो घंटे की होगी। इसमें अंग्रेजी, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस, मैथमेटिकल एप्टीट्यूड और जनरल नॉलेज के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक खंड में 100 अंक होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा। भर्ती परीक्षा शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारी प्रवेश 2021 के लिए आयोजित की जाती है। अधिकारियों के कुल 144 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं।

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link