Indian Coast Guard Recruitment 2020: भारतीय तटरक्षक बल ने योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों को यन्त्रिक के पदों पर आवेदन करने के लिए आमंत्रित करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 22 मार्च 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हुई है। इन पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार प्रतिमाह 29,200 रुपये वेतनमान पर नौकरी पाने के पात्र होंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा धारक होना आवश्यक है।
Indian Coast Guard Recruitment 2020: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘opportunities’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपना जेंडर सेलेक्ट करें, पोस्ट सेलेक्ट करें तथा I agree पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपनी डीटेल्स भरें और फोटो अपलोड करें।
स्टेप 5: फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें।
उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) और मेडिकल परीक्षा में फिटनेस के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को INS चिल्का में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर 22 मार्च, 2020 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link