Indian Army SSC Recruitment 2020: भारतीय युवाओं के पास देश सेवा का बेहतरीन मौका है। भारतीय फौज में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन आर्मी ने एसएसी टेक्निकल (SSC Technician) कॉर्स (अक्टूबर 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भारतीय सेना में एसएससी (टेक) कोर्स (अक्टूबर 2020) 55वें पुरुष और 26वें महिलाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां कुल 191 रिक्तियां हैं, इनमें दो पद रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए भी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित पात्रता, योग्यता और प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है।
भारतीय सेना एसएससी (टेक) कोर्स (अक्टूबर 2020) के लिए कुल 191 रिक्तियां हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है-
एसएससी (टेक) के लिए 55 पुरुष- 175 पदों का विवरण: सिविल – 42, मैकेनिकल – 14, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – 17, कंप्यूटर Sc & Engg / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इनफॉर्मेशन टेक. / M. Sc कंप्यूटर Sc – 58, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / टेलीकम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन / सैटेलाइट कम्यूनिकेशन – 21, 21 इलेक्ट्रॉनिक्स – 2, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स – 2, फाइबर ऑप्टिक्स – 2, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव – 2, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग – 2, वास्तुकला – 3, भवन निर्माण प्रौद्योगिकी – 2, वैमानिकी – 2, बैलिस्टिक – 2, एवियोनिक्स – 2 और एयरोस्पेस – 2
एसएससी (टेक) के लिए 26 महिलाएं – 14 पदों का विवरण: आर्किटेक्चर / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी -1, मैकेनिकल – 2, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – 2, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम / टेलीकम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कॉम / सैटेलाइट कम्युनिकेशन – 3 और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक / एम. एससी कम्प्यूटर साइंस – 3। वहीं रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए केवल – 2 पद हैं, एसएससी (डब्ल्यू) टेक – 1 और एसएससी (डब्ल्यू) (नॉन टेक) (गैर यूपीएससी) – 1।
जानिए कौन कर सकता है अप्लाई: इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इस भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) कॉर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा रक्षा कार्मिकों की विधवाएं भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख 22 जनवरी से 20 फरवरी 2020 तक या इससे पहले तक है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए शॉर्ट लिस्ट होने वाले उम्मीदवार शामिल होंगे।
भारतीय सेना SSC भर्ती 2020: आवेदन कैसे करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर ‘officer entry application log-in’ पर क्लिक करें।
चरण 3: अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें और रजिस्टर करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 4: रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें।
चरण 5: डैशबोर्ड में ‘apply’ पर क्लिक करें।
चरण 6: एप्लीकेशन फॉर्म भरें, हर एक पेज के ‘save and continue’ पर क्लिक करें और इसके बाद ‘submit now’ पर क्लिक करें
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link