Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए इंडियन टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in के माध्यम से 19 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू की जा चुकी है।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो Indian Army Officer Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा भारतीय सेना हर साल देशभर में भर्ती रैली आयोजित करती है। Indian Army Recruitment Rally के माध्यम से सोल्जर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। जिसमें सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन जैसे आदि पद शामिल हैं। सोल्जर जनरल ड्यूटी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 35% या समकक्ष के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए। सोल्जर टेक्निकल के लिए साइंस में कम से कम 50% अंक या समकक्ष के साथ 10+2 पास होना चाहिए। जबकि, सोल्जर ट्रेड्समैन पद के लिए कक्षा दसवीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना ने अहमदनगर, बीड़, लातूर, उस्मानाबाद, पुणे और सोलापुर में भर्ती रैली आयोजित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके अनुसार यह रैली 7 सितंबर से 23 सितंबर 2021 तक महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ, राहुरी, अहमदनगर में आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 22 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link