Indian Army Recruitment 2021: भारतीय थल सेना में नौकरियां निकली हैं। जिन पदों पर नौकरी निकली हैं वह अफसर के पद हैं। अभी इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा। इन भर्ती प्रक्रिया में वो हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने 12 साइंस स्ट्रीम से पास की है। ये भर्तियां ‘10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स-45’ के तहत की जाएंगी। इन पदों पर जिन्हें नौकरी मिलेगी उन्हें लेफ्टिनेंट की रैंक प्रदान की जाएगी। इसके लिए केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं जिनकी शादी नहीं हुई है। इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन joinindianarmy.nic.in पर 1 फरवरी से किया जा सकेगा।
10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस): इन पदों के लिए पात्रता की बात करें तो कैंडिडेट कम से कम 70 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं में उसके पास फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होने चाहिए। यह कोर्स 4 साल का होगा। इसे पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमिशन दिया जाएगा।
– ट्रेनिंग पांच साल होगी। इसमें बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग और टेक्निकल ट्रेनिंग दोनों शामिल हैं।
– बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग एक साल की होगी, जो ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में दी जाएगी।
– टेक्निकल ट्रेनिंग चार साल की होगी, जो दो चरणों में होगी। पहला चरण प्री कमिशन ट्रेनिंग का होगा, जो तीन साल का होगा। दूसरा चरण पोस्ट कमिशन ट्रेनिंग होगी जो एक साल की होगी।
– ट्रेनिंग के चार साल सफलतापूर्वक पूरे करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमीशन दिया जाएगा।
– फाइनल एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाएगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link