Indian Army MR Admit Card 2020: भारतीय नौसेना ने मैट्रिक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी, 2020 है।
Indian Army MR Admit Card 2020: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
स्टेप 3: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नज़र आएगा।
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें तथा एक प्रिंटआउट ले लें।
एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हों। बता दें कि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। जो उम्मीदवार CBT टेस्ट को क्लियर करेंगे, उन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करनी होगी, जो 50 अंकों की होगी। प्रश्न पत्र में दो सेक्शन शामिल होंगे – विज्ञान और गणित तथा सामान्य ज्ञान। यह 30 मिनट की परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को सभी वर्गों में और कुल मिलाकर पास होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
Source link