India Post Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, अब सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर 25 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2021 थी।

इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश सर्कल में आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, इटावा, झांसी, मैनपुरी, मथुरा, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बरेली , बिजनौर, बदायूं, हरदोई, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर और वाराणसी सहित अन्य कई जिलों में कुल 4264 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि, उत्तराखंड सर्कल में अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़ और तहरी सहित अन्य कई जिलों में कुल 581 पदों पर भर्ती की जाएगी।

India Post GDS Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के साथ कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनवरी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Indian Army Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिस, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इसके अलावा भारतीय डाक ने हरियाणा सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड, एलडीसी और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Haryana Postal Circle Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 29 सितंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार नोटिफिकेशन संख्या R&E/34-3/2015-2019/स्पोर्ट्स कोटा के तहत पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

UGC NET 2021 Admit Card: यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड, यहां से कर पाएंगे डाउनलोड, इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री


Source link