India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक ने गुजरात और कर्नाटक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। गुजरात सर्किल में पदों की संख्या 1826 है और कर्नाटक सर्किल में पदों की संख्या 2443 है। कुल पदों की संख्या 4269 है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन 21 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 है।
आयु सीमा: ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 21 दिसंबर, 2020 से की जाएगी। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
शैक्षिक योग्यता : ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारो को लोकल लैंग्वेज का भी ज्ञान होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है। योग्यता संबंधि पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदावर को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
आवेदन प्रक्रिया: भारतीय डाक (India Post) द्वारा निकाले गए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्य से किये जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link