IIT JAM 2021 result: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2021 का परिणाम 20 मार्च को जारी किया गया है। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था वे अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट- jam.iisc.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं। प्रवेश परीक्षा पहले 14 फरवरी को आयोजित की गई थी।

JAM 2021 result: इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद लिंक ‘JAM 2021 Result’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई आवश्यक क्रेडेंशियल को दर्ज करें। उसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवारों का रिजल्ट उनके सामने होगा आगे के संदर्भों के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें।

पहली प्रवेश सूची 16 जून को जारी की जाएगी, उसके बाद क्रमशः 1 और 16 जुलाई को दूसरी और तीसरी सूची जारी की जाएगी।

JAM स्कोर को एमएससी (दो वर्ष), अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट (दो वर्ष), ज्वाइंट M.Sc.-Ph.D., M.Sc.-Ph.D सहित विभिन्न मास्टर्स कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए माना जाता है। यह स्कोर डबल डिग्री, M.Sc.-M.S. (रिसर्च) / पीएचडी ड्यूल डिग्री, और अन्य पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए होता है। ये IIT है – भिलाई, भुवनेश्वर, बॉम्बे, दिल्ली, आईएसएम धनबाद, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, मंडी, पलक्कड़, पटना, रुड़की, रोपड़, तिरुपति, और बीएचयू वाराणसी।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link