इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (Indian Institute of Management Indore) में इस बार विद्यार्थियों के ‘फाइनल प्लेसमेंट’ के दौरान देश में नौकरी के लिए सालाना पगार पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 23.5 प्रतिशत के उछाल के साथ 50 लाख रुपये के स्तर पर रहा। आईआईएम-आई के एक अधिकारी ने गुरुवार (05 मार्च 2020) को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आईआईएम-आई में पिछले साल विद्यार्थियों के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान देश में नौकरी के लिए सालाना पगार पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 40.5 लाख रुपये का रहा था। अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट के दौरान आईआईएम-आई विद्यार्थियों को विदेश में नौकरी के दो प्रस्ताव भी दिये गये। हालांकि, उन्होंने इन वेतन प्रस्तावों की रकम का खुलासा नहीं किया।

अधिकारी ने बताया कि आईआईएम-आई के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के दौरान देश-विदेश के 160 से ज्यादा नियोक्ताओं से औसतन 22.92 लाख रुपये के वेतन प्रस्ताव मिले। उन्होंने ने बताया कि आईआईएम-आई में इस वर्ष पढ़ाई पूरी करने वाले सभी 578 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान नौकरी के प्रस्ताव मिले। यह बैच देशभर के भारतीय प्रबंध संस्थानों में एक ही अकादमिक सत्र में पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाली सबसे बड़ी बैच है। इसमें आईआईएम-आई के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के विद्यार्थी शामिल हैं। आईआईएम-आई में फाइनल प्लेसमेंट के दौरान परामर्श, बिक्री, विपणन और वित्त के क्षेत्रों में रोजगार के प्रस्ताव देने में नियोक्ताओं का सबसे ज्यादा रुझान देखा गया।

वहीं आईआईएम कोलकाता (IIM Kolkata) 2020 की एमबीए पाठ्यक्रम के छात्रों को प्लेसमेंट में अच्छी सैलरी ऑफर हुई है। कम्पनियों ने छात्रों के औसतन 28 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है।

बता दें कि, IIM अहमदाबाद में प्लेसमेंट जारी है, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम कोझीकोड, ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस सहित कुछ अन्य शीर्ष संस्थाओ में पहले ही प्लेसमेंट हो चुका है। इन संस्थाओं में औसत सालाना वेतन में 5 फीसदी से 15 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई। IIM बैंगलुरु में प्लेसमेंट इस सप्ताह के अंत में शुरू होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link