IIM CAT Result 2021: यह परीक्षा देश के 156 शहरों में तैयार किए गए 438 केंद्रों पर 28 नवंबर 2021 को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

IIM CAT Result 2021: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।

यह परीक्षा देश के 156 शहरों में तैयार किए गए 438 केंद्रों पर 28 नवंबर 2021 को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। हाल ही में इस परीक्षा का आंसर की भी जारी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में अपलोड किया जा सकता है। अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची संबंधित आईआईएम की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आईआईएम से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहित इन पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख तक करना होगा आवेदन

How to check IIM Common Admission Test Result 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

स्टेप 3: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Constable Result 2021: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए लगभग 2.30 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जबकि, परीक्षा के लिए तकरीबन 1.92 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इन उम्मीदवारों में 35% महिलाएं, 65% पुरुष और दो उम्मीदवार ट्रांसजेंडर थे। इस परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।


Source link