इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ ODL, ऑनलाइन प्रोग्राम, GOAL और EVBB के लिए जून 2025 की टर्म-एंड-परीक्षाओं के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकम, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी गई है।”

20 अप्रैल तक लेट फीस के साथ करें जून टीईई के लिए आवेदन

इग्नू की ओर से यह जानकारी ट्विटर (एक्स) के माध्यम से साझा की गई है। बता दें कि हर स्टूडेंट को लिखित में असाइनमेंट जमा कराना आवश्यक है। असाइनमेंट जमा कराने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा का नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर मिलेगा। वहीं जून टीईई 2025 की डेटशीट भी इसी वेबसाइट पर है और जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन यानी परीक्षा शुल्क नहीं भरा है वह 20 अप्रैल तक 1100 रुपए की लेट फीस के साथ जमा करा सकते हैं।

JEE Main 2025 Session 2 Exam: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा कल से, नए एग्जाम पैटर्न से लेकर ड्रेस कोड और गाइडलाइन की पूरी जानकारी

ऑनलाइन कैसे जमा कराएं असाइनमेंट?

स्टूडेंट अपने रीजनल सेंटर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, अपने स्टडी सेंटर या रीजनल सेंटर पर जाकर असाइनमेंट जमा करा सकते हैं। इस दौरान असाइनमेंट पर अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल जैसे कार्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम कोड, नामांकन संख्या, ईमेल, फोन आदि को सही से दर्ज करें।

अगर रीजनल सेंटर से केवल हार्ड कॉपी स्वीकार की जा रही है तो दिए गए पते पर हस्तलिखित, हस्ताक्षरित असाइनमेंट भेजें. यदि सॉफ्ट कॉपी स्वीकार की जा रही है, तो इन पर हस्ताक्षर और स्कैन होना चाहिए. यदि आपने अपने RC के रूप में SOGDS का विकल्प चुना है, तो अपने असाइनमेंट sogds@ignou.ac.in पर जमा करें।

इग्नू जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा (TEE) का संभावित शेड्यूल

एक अलग घोषणा में, IGNOU ने जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए संभावित परीक्षा समय सारिणी भी जारी की है। आधिकारिक तिथि पत्र के अनुसार, परीक्षाएं 2 जून से शुरू होंगी और 11 जुलाई, 2025 तक चलेंगी। इस दौरान एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो कि 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेंगे।




Source link