IGNOU January 2020 Admission application: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय (IGNOU) में एडमिशन लेने के लिए अभी भी इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इग्नू ने विभिन्न कोर्स में जनवरी 2020 एडमिशन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार आज तक भी अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन लेने से चूक रहे थे, वे अब 28 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन लेने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. या ignouadmission.smarth.edu.in पर विजिट कर सकते हैं। हालांकि, पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 20 जनवरी से 15 फरवरी तक का ही समय था।

इग्नू जनवरी 2020 प्रवेश के लिए आवेदन करने का तरीक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. या ignouadmission.smarth.edu.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, ‘new registration’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें और वेरिफाई करें। पंजीकरण और सत्यापन के लिए विवरण भरें
चरण 4: फॉर्म भरकर, फोटो अपलोड करें।
चरण 5: आखिरी में रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।

एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
– स्कैन की फोटो
– स्कैन किए गए हस्ताक्षर
– आयु प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी
– प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई कॉपी
– अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी (यदि कोई हो)
– एससी / एसटी / ओबीसी अगर श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी
– यदि लागू हो तो बीपीएल प्रमाणपत्र की स्कैन की हुई कॉपी

इग्नू जनवरी 2020 एडमिशन फीस: आवेदन शुल्क कार्यक्रम के आधार पर भिन्न होता है। एससी / एसटी वर्ग से संबंधित छात्रों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। यह सुविधा, हालांकि, केवल एक कार्यक्रम के लिए उपलब्ध है और छात्र कई कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डिप्लोमा कोर्स, मास्टर डिग्री और बैचलर डिग्री के पाठ्यक्रम-

मास्टर डिग्री कार्यक्रम एमसीए, एमए हिंदी, अंग्रेजी, ग्रामीण विकास, पर्यटन, इतिहास, सामाजिक कार्य, सामाजिक कार्य (परामर्श), दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, पर्यटन प्रबंधन, समाजशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, विस्तार अध्ययन, दूरस्थ शिक्षा, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन एवं मनोविज्ञान में एडमिशन ले सकते हैं।

बैचलर डिग्री कार्यक्रमों बीसीए, बीए, बीकॉम, बीएससी बैचलर डिग्री सामाजिक कार्य, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक में एडमिशन ले सकते हैं।

डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आपदा प्रबंधन, गांधी एवं शांति अध्ययन, ग्रामीण विकास, अनुवाद अध्ययन, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय प्रचालन, पर्यावरण एवं सतत विकास, जन संचार एवं पत्रकारिता सहित अनेक विषयों में एडमिशन ले सकते है।

बता दें कि, किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार ssc@ignou.ac.in, 011-29572513, और 29572514 और साथ ही छात्र रजिस्ट्रेशन विभाग के रजिस्ट्रार @ignou.ac.in, 011-29571301, 29571528 या किसी भी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र / अध्ययन केंद्र में छात्र सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link