एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को आयोजित होगी। इस लेख में हम साल 2019 और साल 2020 का कटऑफ आपके सामने रखेंगे

SBI PO Exam 2021: भारतीय स्टेट बैंक में जॉब पाने का सपना हर साल लाखों युवा देखते हैं। इस साल भी इस बैंक में 2056 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती की जानी है और इसके लिए एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2021 (SBI PO Prelims 2021) की परीक्षा 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को आयोजित होगी।

हर बार काफी बड़ी संख्या में छात्र ये एग्जाम देते हैं, इसलिए कंपटीशन भी काफी कठिन होगा। जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं, या देने का मन बना रहे हैं, उन्हें एसबीआई पीओ प्रीलिम्स के पिछले कटऑफ को देखना चाहिए। इस लेख में हम साल 2019 और साल 2020 का कटऑफ आपके सामने रखेंगे, लेकिन उससे पहले आप साल 2021 में होने वाली एसबीआई पीओ की परीक्षा की अहम तारीखों के बारे में जान लें।

एसबीआई पीओ एग्जाम से रिलेटेड अहम तारीखें

एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन रिलीज की तारीख- 4 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख- 5 अक्टूबर 2021
एसबीआई पीओ ऑनलाइन एप्लाई करने की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर 2021
पीईटी कॉल लेटर- 6 नवंबर 2021
एसबीआई पीओ एग्जाम की तारीख- 20, 21 और 27 नवंबर 2021
रिजल्ट की तारीख- दिसंबर में आने की उम्मीद

साल 2020 के लिए एसबीआई पीओ की फाइनल कट ऑफ

सामान्य- 51.23
एससी- 44.09
एसटी- 41.87
ओबीसी- 45.09
ईडब्ल्यूएस- 45.35
एलडी- 45.27
वीआई- 51.55
एचआई- 28.62
डी एण्ड ई- 29.43

साल 2019 के लिए एसबीआई पीओ की फाइनल कट ऑफ

सामान्य- 54.11
एससी- 45.74
एसटी- 43.90
ओबीसी- 48.78
ईडब्ल्यूएस- 50.13
एलडी- 47.11
वीआई- 52.58
एचआई- 35.29
डी एण्ड ई- 33.37


Source link