ICG Recruitment 2022: ज्यादा जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर विजिट करें।

ICG Recruitment 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकली है। मुख्यालय, तटरक्षक क्षेत्र, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार (ए एंड एन), ने 12 मार्च से 18 मार्च 2022 के रोजगार समाचार पत्र में ये भर्ती निकाली है।

इस भर्ती के तहत इंजन चालक, सारंग लस्कर और प्रथम श्रेणी लस्कर के रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने से 30 दिनों के भीतर ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत इंजन ड्राइवर के 7, सारंग लस्कर के 7, लस्कर फर्स्ट क्लास के 2 रिक्त पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह संबंधित दस्तावेजों के साथ पोस्ट बॉक्स नंबर-716 हद्दो पोस्ट, पोर्ट ब्लेयर-744102 पते पर आवेदन भेज सकते हैं।

आवेदन भेजने के लिए कैंडीडेट्स के पास 12 अप्रैल तक का समय है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर विजिट करें।

आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उसके पास इंजन ड्राइवर का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आवेदन के लिए कैंडीडेट्स की आयु 27 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।

इंजन ड्राइवर और सारंग लस्कर पदों पर चयनित कैंडीडेट्स को पे बैंड-1 के मुताबिक, 5200-20200 + 1900 रुपए ग्रेड पे और रिवाइज्ड पे मैट्रिक्स लेवल-2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए तक सैलरी मिलेगी।




Source link