ICAI CA intermediate, foundation exam result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आज, 8 फरवरी, 2021 को सीए रिजल्ट 2020 घोषित किया है। जो उम्मीदवार पुराने और नए पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ICAI की आधिकारिक साइट icai.org पर परिणाम देख सकते हैं।

सीए का परिणाम caiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर भी उपलब्ध है। इन वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार सिस्टम-जनरेटेड लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अंकों के विषय-वार ब्रेक-अप के साथ ICAI CA 2020 रिजल्ट और व्यक्तिगत स्कोर कार्ड का देख सकते हैं।

CA Foundation, CA Intermediate Results: ऐसे चेक करें अपना परिणाम

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।

स्टेप 2: उसके बाद उम्मीदवार लॉगइन बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: संस्थान द्वारा आवंटित आईसीएआई सीए पंजीकरण संख्या या पिन नंबर दर्ज करें

स्टेप 4: ICAI Foundation या ICAI इंटरमीडिएट रिजल्ट देखें।

स्टेप 5: उम्मीदवार ICAI CA रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।

यदि छात्रों को आईसीएआई सीए फाउंडेशन और आईसीएआई सीए के इंटर परिणाम में कोई शिकायत मिलती है, तो उम्मीदवार आईसीएआई सीए शिकायत पोर्टल से मदद ले सकते हैं। संस्थान ने ICAI CA इंटरमीडिएट और ICAI CA फाउंडेशन के परिणाम के लिए अपनी असुविधाओं को छात्रों को साझा करने के लिए foundation_examhelpline@icai.in और intermediate_examhelpline@icai.in के माध्यम से भेज सकते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link