IBPS SO Main Score Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने गुरुवार 19 मार्च को IBPS SO Mains परीक्षा के स्कोर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। स्कोर कार्ड 31 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा।

स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (SO) मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट 15 फरवरी को जारी किया गया था जबकि परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। बता दें कि जो उम्मीदवार मेन्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, उन्‍हें अब इंटरव्‍यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा।

IBPS SO Main Score Card 2020: कैसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर चल रहे स्‍क्रॉल में मेन्‍स परीक्षा के स्‍कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: यहां अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें
स्‍टेप 5: स्कोर कार्ड आपको स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के 1163 पदों पर इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भर्ती की जानी है। चयनित उम्मीदवारों को आईटी अधिकारी (स्केल I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I), राजभाषा अधिकारी (स्केल I), विधि अधिकारी (स्केल I), मानव संसाधन /कार्मिक अधिकारी (स्केल I) तथा अन्‍य पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

इस भर्ती अभियान में इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link