IBPS SO Admit Card 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इंटरव्यू राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने IBPS SO Mains 2021 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान दें कि इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए विंडो 27 फरवरी, 2021 तक खुली रहेगी। इंटरव्यू का शेड्यूल एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगा। प्री एग्जाम के मार्क्स अंतिम चयन में मान्य नहीं होते हैं। वहीं IBPS SO Mains 2021 का स्कोरकार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
IBPS SO Interview Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद रिजल्ट कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के समाने एक नई विंडो खुल जाएगी।
स्टेप 4: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के लॉग इन का बटन दबाएं।
स्टेप 5: अब उम्मीदवार का कॉल लेटर उनके सामने होगा। आगे की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और अंतिम तिथि तक डाउनलोड करने से बचें। फाइनल अलॉटमेंट अप्रैल 2021 तक पूरा होने की संभावना है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link