IBPS RRB Clerk Result 2021: आईबीपीएस द्वारा प्रिलिमनरी परीक्षा 8 अगस्त और 14 अगस्त को आयोजित की गई थी।
IBPS RRB Clerk Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रिलिमनरी परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB Clerk Exam दिया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से 17 अक्टूबर तक अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस ने इससे पहले CRP RRB X Office Assistant (Clerk) Prelims Exam 2021 का रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया था। बता दें कि आईबीपीएस द्वारा प्रिलिमनरी परीक्षा 8 अगस्त और 14 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस प्रिलिमनरी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download IBPS RRB Clerk Scorecard 2021
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे IBPS RRB Clerk Score Card 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 4: यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5: अब आप IBPS RRB Clerk Scorecard 2021 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी परपज), ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल II और ऑफिसर स्केल III के कुल 12958 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अधिकारी सूचना के अनुसार मेन्स परीक्षा 17 अक्टूबर को आयोजित किए जाने की संभावना है। जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
UPSC: लगातार चार बार परीक्षा में असफल होने वाली ममता ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में किया टॉप
Source link