IBPS Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार IBPS Research Associates Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 31 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
IBPS Vacancy 2022: यह उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
आधिकारिक सूचना के अनुसार, रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।
IBPS Vacancy 2022: ऐसे होगा चयन
रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा जून 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और प्रोफेशनल नॉलेज से कुल 250 अंको के 200 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
IBPS Vacancy 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सभी योग्य उम्मीदवार IBPS Research Associates Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 31 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
Source link