IBPS Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

IBPS Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने फैकल्टी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, आईटी इंजीनियर (डाटा) सेंटर, आईटी डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर और टेस्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 101500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट पद के लिए उम्मीदवारों को 57700 रुपए और रिसर्च एसोसिएट और हिंदी ऑफिसर पद के लिए 44900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 35400 रुपए मिलेंगे।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से PhD / मास्टर्स / बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 32 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 27 साल से 40 साल और रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर पद के लिए 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, आईटी इंजीनियर, आईटी डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर और टेस्टर के लिए आयु सीमा 21 साल से 35 साल है। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UCIL Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यह कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा अक्टूबर / नवंबर 2021 में आयोजित किए जाने की संभावना है। सभी इच्छुक उम्मीदवार फैकल्टी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए 1 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

NEET 2021 Result: नीट 2021 का रिजल्ट जारी, ये है कैटेगरी वाइज कटऑफ और रिजल्ट चेक करने का तरीका


Source link