इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने IBPS ऑफिस असिस्टेंट ऑनलाइन मुख्य परीक्षा कॉल लेटर को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस ऑफिस असिसटेंट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना कॉल लेटर / एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। IBPS ऑफिस असिस्टेंट मेन एडमिट कार्ड फरवरी 3, 2021 को जारी किया गया था। IBPS ऑफिस असिस्टेंट मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को क्लोजर डेट से पहले अपना कॉल लेटर डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है।

उम्मीदवार IBPS ऑफिस असिस्टेंट मुख्य प्रवेश पत्र चेक और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर IBPS Office Assistants Main admit card डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। अब नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी (dd-mm-yy) डालकर लॉगिन कर लें। आईबीपीएस कार्यालय सहायक मुख्य परीक्षा 20 फरवरी को 2021 को आयोजित की जाएगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link