IAF CASB Admit Card 2021: भारतीय वायु सेना ने एयरमैन पदों पर होने वाली ग्रुप एक्स और वाई भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, IAF की इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 अप्रैल, 2021 को जारी करेगी किये जाएंगे। IAF ग्रुप X और Y की परीक्षा 18 से 22 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी।

प्रोविजन एडमिट कार्ड के द्वारा ही सभी कैंडिडेट्स नामित / आवंटित किए गए एग्जाम सेंटर्स पर संबंधित समूह के अनुसार ऑनलाइन टेस्ट में शामिल हो पाएंगे। कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड्स CASB वेब पोर्टल airmenselection.in पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय वायु सेना इसी साल जनवरी में 2021-2022 के लिए एयरमेन के पदों पर भर्ती निकाली थी। ‘ग्रुप X’ और ‘ग्रुप Y’ ट्रेड के लिए अविवाहित भारतीय और नेपाली पुरुष आवेदन कर सकते थे। इसके लिए आवेदन 22 जनवरी से शुरू हुए थे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2021 थी।

इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड्स

प्रोविजनल एडमिट कार्ड्स, परीक्षा से 72 घंटे पहले 16 अप्रैल को कैंडिडेट्स की रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजे जाएंगे। इसे वह कलर फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपने पास प्रिंटआउट भी रख सकते हैं। एग्जाम सेंटर्स पर कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड्स के साथ ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। एग्जाम के पहले फेज के लिए ब्लू-ब्लैक पेन के साथ एक आईडी प्रमाण लाना जरूरी है। CASB वेब पोर्टल पर एग्जाम से जुड़े नियमों को समझाने के लिए एक वीडियो भी अपलोड किया गया है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link