भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ग्रुप एक्स (शिक्षा प्रशिक्षक को छोड़कर) और ग्रुप वाई (ऑटो टेक, आईएएफ (पी) , आईएएफ (एस) और संगीतकार ट्रेड्स) को छोड़कर) में एयरमैन की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम केंद्रीय एयरमैन चयन बोर्ड (CASB) ने घोषित कर दिया है। फेज 2 टेस्ट के लिए चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट CASB की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जारी की गई है। IAF एयरमैन 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक खबर के आखिर में दिया गया है।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को वेबसाइट airmenselection.cdac.in से अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसपर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को चरण II के लिए एडमिट कार्ड और उनके साथ दिए गए निर्देशों को चरण II के लिए परीक्षण केंद्रों (ASCs) पर रिपोर्ट करते समय ले जाना है। चरण II एडमिट कार्ड के बिना रिपोर्टिंग करने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा। https://airmenselection.cdac.in/CASB/img/new/final%20shortlist_26Nov2020.pdf इस लिंक से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

IAF Airmen Result 2020: ऐसे करें चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं।
– वेबसाइट के होमपेज पर ‘Candidates’ के टैब पर जाएं।
– ‘Shortlisted candidates for phase 2’ का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
– अपनी लॉगिन आईडी डालें और सब्मिट करें। रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link