HURL Recruitment 2022: हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) ने जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक hurl.net.in के जरिए 24 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 390 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HURL Vacancy 2022: रिक्त पदों की संख्या
कनिष्ठ अभियंता सहायक (II) -30 पद
अभियंता सहायक (I) -45 पद
कनिष्ठ अभियंता सहायक (II) -15 पद
अभियंता सहायक (I) -30 पद
कनिष्ठ अभियंता सहायक (II) -15 पद
अभियंता सहायक (I) -30 पद
कनिष्ठ अभियंता सहायक (II) -15 पद
अभियंता सहायक (I) -15 पद
कनिष्ठ अभियंता सहायक (II) -33 पद
अभियंता सहायक (I) -36 पद
अभियंता सहायक (I) -18 पद
कनिष्ठ अभियंता सहायक (I) -24 पद
अभियंता सहायक (I) -24 पद
जूनियर स्टोर असिस्टेंट (I) -3 पद
स्टोर असिस्टेंट (I)-6 पद
स्टोर सहायक (II) -3 पद
जूनियर लैब असिस्टेंट (II)-18 पद
लैब असिस्टेंट (I)-18 पद
कनिष्ठ गुणवत्ता सहायक (II) -6 पद
गुणवत्ता सहायक (I) -6 पद

HURL Notification 2022: शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

HURL Bharti 2022: आयु सीमा
कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष, तो कुछ पदों के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

Central Govt jobs 2022: चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

Govt jobs 2022: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in
2.होम पेज पर दिए गए Careers सेक्शन में जाएं।
3.यहां दिए गए Recruitment of non-executives-2022 के लिंक पर क्लिक करें।
4.अब Online Application पर क्लिक करें।
5.आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
6.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Sarkari Naukri 2022 : इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 14 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 24 मई 2022
सीबीटी परीक्षा की तिथि – 5 जून 2022




Source link