HSSC Constable Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और महिला कांस्टेबल के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। पुलिस विभाग में ग्रुप सी के रिक्त पदों की कुल संख्या 7298 हैं। इन पदों पर उम्मीदवार Haryana Staff Selection Commission (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होनी की तिथि 11 जनवरी, 2021 थी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2021 थी। आयोग ने अब आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब इन पदों पर 25 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण: पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) – 5500 (जनरल = 1980, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 990, बीसीए वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 770, बीसीबी उम्मीदवारों के लिए 440, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550, ESMGEN उम्मीदवारों के लिए 385, ESM-SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 110, ESM-BCA वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 110, ESM-BCB वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 165 )
महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) – 1100 (जनरल = 396, एससी = 198, बीसीए = 154, बीसीबी = 88, ईडब्ल्यूएस = 110, ईएसएम-जनरल = 77, ईएसएम-एससी = 22, ईएसएम-बीसीए = 22, ईएसएम-बीसीबी = 33)
HAP-DURGA-1 – 698 के लिए महिला कांस्टेबल
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को CBT या OMR परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 27 मार्च 2021 से 28 मार्च 2021 तक आयोजित होने की संभावना है। उम्मीदवार को सभी श्रेणियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड / संस्थान से 10 + 2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अन्य निर्धारित शैक्षिक योग्यताएं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुषों की लांबाई सामान्य श्रेणी – 170 से.मी., आरक्षित श्रेणी – 168 से.मी. होनी चाहिए। वहीं महिलाओं की लंबाई सामान्य श्रेणी – 158 से.मी., आरक्षित श्रेणी – 156 से.मी. होनी चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link