HPBOSE SOS Class 10th Results 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2020 घोषित करने के बाद, मंगलवार ओपन स्कूल कक्षा 10 वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने HP SOS 10वीं की परीक्षा दी थी, वे एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश एसओएस 10वीं की परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी।
HPBOSE ने सितंबर के महीने में पूरे विषय, री-अपियर और एडिशन के लिए परीक्षा आयोजित की थी। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार www.hpbose.org/Result/SOSMatricResult.aspx?E=1 के डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
Online HPBOSE SOS Class 10 Results 2020: जानिए कैसे करें डाउनलोड
चरण 1: एचपी एसओएस 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर रिजल्ट टैब पर जाएं
चरण 3: यहां ‘HPSOS 10th (Full Sub, Re-Appear, Additional) Examination Result, September-2020’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अपने एचपी एसओएस रोल नंबर दर्ज करें।
चरण 5: आपका HPBOSE SOS 10 वीं परिणाम सितंबर 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6: इसे डाउनलोड करें और अपने एचपीएसओएस 10 वीं परिणाम सितंबर 2020 का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने पिछले सप्ताह 10वीं के कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी किया था। जिसमें इस साल कुल 6136 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल में से, 3042 छात्र एचपी बोर्ड कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परिणाम 2020 पास की थी। सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का पास प्रतिशत 49.75% रहा था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link