Weight Loss Tips in Hindi: वजन घटाने के लिए बहुत सारे लोग सलाद खाना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है सिर्फ सलाद खाने से वेट लॉस नहीं होता है। तेजी से वजन घटाने के लिए आपको सही तरीके से सलाद (salads for weight loss) का सेवन करना चाहिए। कई लोग सलाद खाते समय कुछ कॉमन गलतियां करते हैं, जिनकी वजह से उन्हें मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपको सलाद का सेवन करके हेल्दी और नेचुरल तरीके से वजन घटाने में मदद मिलेगी।

गर्मियों में वजन घटाने का सबसे आसान तरीका (How to lose weight fast naturally and permanently)

गर्मियों में सलाद के लिए बहुत सारे फल और सब्जियों के ऑप्शन हमारे पास होते हैं। इन्हें डाइट का हिस्सा बनाकर और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करके आप वेट लॉस कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

वेट लॉस के लिए कौन सा सलाह है बेस्ट? (Which salad is best for weight loss)

अगर आप तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो आपको अपने सलाद में सब्जियों के साथ-साथ कुछ और चीजों को भी भरपूर मात्रा में रखना चाहिए। ऐसा करने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी। आपको सलाद में प्रोटीन की मात्रा बढ़ानी चाहिए। इसके लिए सलाद में सब्जियों के साथ
छोले या पनीर, टोफू, उबले अंडे, ग्रिल्ड चिकन को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा गुड फैट्स और फाइबर के लिए स्प्राउट्स, बीन्स, नट्स, सीड्स, एवोकाडो भी मिला सकते हैं।

सलाद खाने के दौरान न करें ये गलतियां (salad mistake to avoid)

कुछ लोग सलाद खाते समय उसमें बहुत ज्यादा टॉपिंग (toppings) डाल देते हैं। सलाद में अलग-अलग तरह के टॉपिंग डालने से बचना चाहिए। जैसे चीज के साथ क्राउटन (croutons) डालना, हेल्दी विकल्प नहीं है। इसकी बजाए आप एंटीऑक्सीडेंट पाने के लिए आप ब्लूबेरी या ब्लैकबेरी भी डाल सकते हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।




Source link