Holi 2025: होली का त्योहार रंगों और गुलाल का त्योहार है। इस दिन लोग मस्ती मुड़ में रहते हैं। होली के दिन लोग रंगों और स्वादिष्ट मिठाइयों का भी लुत्फ उठाते हैं। इस दिन गुझिया, ठंडाई और कई तरह के पारंपरिक व्यंजन भी बनाए जाते है। वहीं, इस दिन सुबह से ही घर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को रंग लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

कई लोग रंगों और गुलाल से बचने के लिए तरह-तरह के उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी होली के दिन अपने बालों और   स्किन को केमिकल वाले रंगों से बचाना चाहते हैं तो आप इन खास तेल का उपयोग कर सकते हैं। ये तेल पक्के रंगों को स्किन पर जमने नहीं देंगे और आप इसको आसानी से क्लीन भी कर सकते हैं।

त्वचा और बालों पर लगाएं ये खास तेल

होली खेलने से पहले आप अपनी स्किन और बालों में तेल लगा सकते हैं। तेल की मोटी चादर त्वचा और बालों को हार्मफुल कलर से बचाने में मदद करेगी। आप जब भी होली खेलने घर से बाहर निकलें आप अपनी त्वचा पर नारियल, बादाम और आंवले के तेल को दोनों हाथों, फेस और बालों में जरूर लगा लें। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी।

बाल और स्किन में लगाएं ऑलिव ऑयल

आप अपनी स्किन पर ऑलिव ऑयल का भी उपयोग कर सकते हैं। रंगों से बचाव के लिए यह भी एक बेहतर तरीका है। जैतून  का तेल आपकी त्वचा को नेचुरली मॉइस्चराइज करता है। इसके उपयोग से आपकी त्वचा से रंग चिपकते नहीं है। आप इसको बालों में भी उपयोग कर सकते हैं।

सनस्क्रीन का करें प्रयोग

होली का त्योहार रंगों और गुलाल का त्योहार है। ऐसे में इस दिन लोग घर से बाहर धूप में घंटो होली खेलते हैं। वहीं, अधिक समय तक धूप में रहने से त्वचा को काफी नुकसान होने का खतरा रहता है। कई लोग तो मुंह में भी रंग लगा देते हैं। ऐसे में यह सनस्क्रीन आपकी त्वचा को केमिकल वाले कलर से बचा सकती है। आप इसको अपने खुले हाथों और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी लगा सकते हैं। आगे पढ़िएः होली खेलते समय आंखों में चला जाए रंग तो न हो परेशान, इन 5 तरीकों से तुरंत मिलेगी राहत

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।




Source link