हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने पटवारी की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट राजस्व विभाग ने ऑनलाइन जारी किया है। यह एग्जाम 17 नवंबर को आयोजित किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया से राज्य में 1194 पटवारी के पद भरे जाने हैं। प्रदेश में इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए 1188 स्थानों पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे, जिसमें 3,04,970 युवाओं ने आवेदन किए थे। राजस्व विभाग की वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम उम्मीदवारों के नाम, पते और रोल नंबर के साथ उपलब्ध करवा दिया गया है। इस परीक्षा की आंसर की नवंबर में ही जारी कर दी गई थी, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय भी दिया गया था। अब परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा, जिसके बाद उनको नियुक्ति मिलेगी।
इस तरह चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक साइट himachal.nic.in पर जाएं।
हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अब नए पेज पर नीचे स्क्रॉल करें नई घोषणाएं राइट साइड में कोने पर दी जाएंगी।
संयुक्त स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए एचपी पटवारी परीक्षा परिणाम 2019 की चेक करें।
दिए गए लिंक पर क्लिक करें और एचपी पटवारी रिजल्ट 2019 पीडीएफ डाउनलोड करें।
अब आप पूरी लिस्ट डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link