Himachal Pradesh Board Exam 2021: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर एक अहम फैसला किया है। बोर्ड ने परीक्षाओं में कोविड संक्रमित छात्रों को परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया है। बीमार और संक्रमित छात्रों की परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी।
शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। ऐसे में बोर्ड ने परीक्षार्थियों को राहत देते हुए कोविड-19 संक्रमित छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दे रहा है। जो भी बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा उसकी वार्षिक परीक्षा बाद में ली जाएगी। हालांकि इससे पहले बोर्ड ने कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा उसी दिन अलग कक्ष में करवाने की बात कही थी।
अब बोर्ड ने कहा कि, बीमार छात्रों के लिए नई डेटशीट के साथ दोबारा उनके प्रश्न पत्र तैयार करके नये सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
अगर किसी छात्र का तापमान अधिक पाया जाता है या उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उस परीक्षार्थी के कोरोना टैस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग की मदद ली जाएगी। आपातकाल के लिए परीक्षा के दौरान पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे।
हिमाचल में कोविड के कंटेनमेंट जोन से आने वाले छात्र भी परीक्षा में भाग ले सकेंगे। जिस छात्र के परिवार के लोग कोरोना पॉजीटव हो उन्हें कोरोना की नेगटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। एग्जाम सेंटर्स पर कोरोना मुक्त शिक्षकों को ही परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link